top of page

Search Results

Results found for empty search

  • Loop Lapeta on Netflix: Taapsee Pannu की ये चौथी फिल्म सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज

    Loop Lapeta on Netflix: Taapsee Pannu की पिछली तीन फिल्में लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। आखिरी बार उनकी फिल्म थप्पड़ ही थियेटर पर रिलीज हुई थी। अब उनकी चौथी फिल्म लूप लपेटा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। फिल्म मे उनके साथ ताहिर राज भसीन लीड रोल मे हैं। लूप लपेटा 1998 में आई जर्मनी की ‘लोला रेन्नट’ (अंग्रेजी में ‘रन लोला रन’) का हिंदी रीमेक है। इस एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म को आकाश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत कुछ प्लान करती है। जिससे अलग अलग तरह की परिस्थितियां बनती हैं और इन हालातों से दोनों कैसे निकलते हैं, यही इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इससे पहले तापसी की ‘हसीन दिलरुबा’ भी पर ही रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी तमिल फिल्म ‘अन्नाबेल सेतुपति’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर और फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ सीधे जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म के सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बारे में आकाश भाटिया कहते हैं, ''मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ‘लूप लपेटा’ को नेटफ्लिक्स के जरिये दुनिया भर के दर्शक मिलने वाले हैं। इस फिल्म को बनाने में जिस उल्लास से हम गुजरे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। फिल्म ने जो आकार लिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। ये फिल्म कॉमेडी से थ्रिलर, थ्रिलर से रोमांस की श्रेणियों में उछलती कूदती रहती है। दर्शकों के लिए ये किसी तेज रफ्तार झूले से कम नहीं है। अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग जैसे निर्माताओं के साथ ने इस मिशन में मेरी भरपूर सहायता की है।''

© 2021 हैशटैग एंटरटेनमेंट प्राइवेट द्वारा। लिमिटेड

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • LinkedIn
bottom of page